पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 25 फरवरी तक करें आवेदन 

अनूपपुर / पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूला सेन्द्रे ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 नवीन एवं नवीनीकरण के छात्रवृत्ति के आवदेन एमपीटीएएस पोर्टल पर 25 जनवरी तक एवं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संपर्क किया जा सकता है।