दो पुत्रों ने मिलकर पिता की डंडे से पीट पीट कर की हत्या,नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का मामला

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है जहां दो सगे बेटों ने मिलकर पिता की डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी और शव को घर से 5 किलोमीटर दूर नाले के सामीप झाड़ियों में छिपा दिया वही पिता की हत्या कर दूसरे दिन खुद ही आरोपी पुत्र ने नौरोजाबाद थाना जाकर दिनांक 1/5/2025 को अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज करा दी।पुलिस को दिनांक 12/3/25 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नरवार के पास सुखनारा नाला के सामीप झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है सूचना मिलते ही नौरोजाबाद थाने में पदस्थ एस आई अमित पटेल रसिया साकेत देवेंद्र ठाकुर मौके पर जाकर शव की शिनाख्त करवाये जिससे पता चला शव  उक्त गुमशुदा व्यक्ति का है जिसकी सूचना ग्राम बुडान निवासी भुवनेश्वर ने थाने आकर की थी थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा  ने जानकारी देते हुए बताया शव ग्राम बुडान रामपुर निवासी रायसेन गोंड का है । शव को पी एम के लिए नौरोजाबाद मरचुरी में रखवाया है शाम हो जाने की वजह से शव का पी एम नही हो सका है वही घटना के सम्बंध में सन्देश होने पर गंभीरता से  शिकायत कर्ता भुवनेश्वर से पूछताछ की गई तो उसने अपने एक नाबालिक भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या करना कबूल किया है। आरोपी ने बताया की उसका पिता हमेशा शराब पीकर माँ के साथ मार पीट करता था दिनांक 1/3/2025 की रात लगभग 11 बजे पिता रायसेन हमेशा की तरह शराब पीकर घर आया और उसकी माँ के साथ मारपीट करने लगा और आरोपी के डेढ़ साल के बेटे को भी उठा कर जमीन पर पटक दिया जिससे जिससे गुस्सा होकर लाठी से पिता पर हमला कर दिया जिससे पिता जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई घटना को छिपाने के उदेश्य से आरोपी पुत्र भुवनेश्वर ने अपने 15 साल के नाबालिक भाई के साथ मोटरसाइकिल में पिता के शव को रखकर घर से 5 किलोमीटर दूर नरवार के सुखनारा नाले के सामीप झाड़ियों में छिपा दिया । नौरोजाबाद पुलिस ने उक्त मामले में 103(1)238(ए)3(5)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी पुत्रो को हिरासत में ले लिया है