तनख्वा नगरपालिका से चाकरी अनिल गुप्ता की,पिता पुत्र मिल लूट रहे नगरपरिषद जैतहरी को - विजय उरमलिया की कलम से

तनख्वा नगरपालिका से चाकरी अनिल गुप्ता की,पिता पुत्र मिल लूट रहे नगरपरिषद जैतहरी को
अनूपपुर - कहते है जब बाड़ ही खेत खाने लगे तो मवेशियों की जरूरत क्या,ऐसा ही कुछ हाल नगरपरिषद जैतहरी का है जहां पिता पुत्र की जोड़ी कहर बन टूट रही है और जब से भाजपा नेता पुत्र उमंग गुप्ता नगरपरिषद के अध्यक्ष बने तब से लेकर अब तक पिता पुत्र दोनो मिल कर परिषद को घुन की तरह खा रहे है चाहे मामला अनिल गुप्ता के चल रहे ठेकों पर नगरपरिषद के फायर ब्रिगेड से पानी तराई का हो या टेंकर से ठेकों में पानी पहुंचाने का,ऐसे इन पिता पुत्र के कई काले कारनामे है जिनसे परिषद चौपट होने की कगार पर है
आदिवासी बैगा बालक आश्रम मनौरा में काम कर रहे नगरपरिषद के कर्मचारी
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता अनिल गुप्ता का ठेका इन दिनों आदिवासी बैगा बालक आश्रम मनौरा में चल रहा है जहां पर ये नेता अपने रसूख के दम पर परिषद के कर्मचारियों से वहां काम करवा रहे है और अनिल गुप्ता के ठेके में परिषद के कर्मचारियों का काम करना ये बताता है कि ये दोनों पिता पुत्र किस तरह से परिषद का दोहन कर रहे है दुर्भाग्य पूर्ण तो यह है कि परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी इनको रोकने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहे है,हालांकि भाजपा नेता अनिल गुप्ता और उनके सुपत्र उमंग गुप्ता की कारगुजारियों से जैतहरी नगर की जनता भली भांति परिचित हो चुकी है और भविष्य में जब चुनाव होंगे इसके परिणाम भी आप को दिखेंगे जनता के पैसों से ये दोनों पिता पुत्र कैसे होली खेल रहे है ये किसी से छुपा नही है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितने नगर परिषद के इलेक्ट्रीशियन कर्मचारी नंदलाल सिंह एवं अर्जुन सिंह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं और बाकायदा नगर परिषद जैतहरी की तरफ से इनका प्रोविडेंट फंड भी कटता है जो एक कर्मचारी के रूप में इन्हें नगर परिषद में स्थापित करता है ऐसी स्थिति में किसी संस्थान के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का किसी किसी ठेकेदार के कार्यस्थल में जाकर काम करना कर्मचारी संहिता के कितने अनुकूल है यह जांच का विषय है