पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में दिवाली के शुभ अवसर पर किया गया रंगोली का कार्यक्रम 

दिवाली के शुभ अवसर रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक

अनूपपुर / जिला प्रशासन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में आज दिनांक 09/11/2023 को दिवाली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न रंगोलियों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।
 इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया,जिनके द्वारा 20 रंगोली बनाई गईं। जिसमें ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’ की प्रेरणा दी गई थी। इस दौरान महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) में इस बार बालिकाओं की भागीदारी प्रमुखता से देखी जा रही है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक छात्राओं द्वारा अभियान चला कर लोगों को मतदान के दिन सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी अभियान के तहत  आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई। किसी रंगोली में  मतदान के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया। तो किसी में थाली सज्जा करके  मतदान करने की प्रेरणा दी गई। जबकि कुछ में ईवीएम व वीवीपैट का चित्रण कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। अंत में महाविद्यालय के प्रोफेसर रणविजय शाही जी के द्वारा इस अवसर पर मतदाता शपथ ‘‘हम शपथ लेते हैं कि लोकतांत्रिक परंपराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के चेयरमैन  उमेश कुमार तिवारी जी प्राचार्या  शिवेंद्र तिवारी जी सहित स्टाफ  रणवीजय शाही, श्रीमती सविता सोनी, श्रीरवि त्रिपाठी , सुश्री दोहिता सोनवानी श्रीमती लक्ष्मी साहू,  अशोक कुमार मिश्रा, सुश्री संगीता सिंह, श्रीमती अंजना साहू, सुश्री देवकी पटेल , सुश्री तुलसी पटेल, सुश्री दीपिका श्रीवास  रणभान सिंह  व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।