पुष्पराजगढ़ के लपटी में एसडीएम ने चौपाल लगा बैगा परिवारों की सुनी समस्याएं मौके पर आधार, आयुष्मान कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र संबंधी समस्या का कराया निदान

पुष्पराजगढ़ के लपटी में एसडीएम ने चौपाल लगा बैगा परिवारों की सुनी समस्याएं
मौके पर आधार, आयुष्मान कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र संबंधी समस्या का कराया निदान
अनूपपुर / पीएम जन-मन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के सर्वेक्षण कार्य के तहत जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लपटी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय ने चौपाल लगाई। उन्होंने जमीन में बैठकर बैगा हितग्राहियों से उनकी समस्याओं को सुना और उनके आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड तैयार कराए जाने के संबंध में तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित कराई। इस दौरान बैगा परिवारों की महिलाओं ने अपने जीवन-यापन तथा समस्याओं के संबंध में एसडीएम को अवगत कराया।