पीएम यशस्वी योजना के आवेदन 5 जनवरी तक आमंत्रित

पीएम यशस्वी योजना के आवेदन 5 जनवरी तक आमंत्रित
अनूपपुर- कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भोपाल के आदेशानुसार ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी वर्ग के कक्षा 9वीं से 12वी में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु भारत सरकार की पीएम यशस्वी योजना के ऑनलाईन आवेदन एनएसपी पोर्टल पर भरने की प्रकिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024 है सभी पात्र विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेने हेतु शीघ्र आवेदन करें। इस कार्य में सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य छात्रों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। पात्रता संबंधी जानकारी एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध है। उक्ताशय की जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजुला सेन्द्रे ने दी है।