साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद सांसद महोदय को पता चला लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाना है,
जिला खनिज प्रतिष्ठान कार्यपालिक समिति की बैठक में सांसद ने दिखाई अपनी तत्परता 

शहडोल - जिला खनिज प्रतिष्ठान कार्यपालिक समिति की बैठक आज हुई जिसमें संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद हिमांद्री सिंह, विधायक जैतपुर  जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी  शरद कोल, विधायक जयसिंहगर मनीषा सिंह एवं कलेक्टर तरूण भटनगार की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  सांसद  हिमांद्री सिंह ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की शिकायतें लगातार प्राप्त होती रहती है, लोगों को पानी की समस्या से प्राथमिकता के साथ निजात दिलाना सुनिश्चित करें सांसद महोदया आपको सांसद बने लगभग साढ़े पांच साल हो गए और आज जा कर आपको लोगों के पीने की पानी की समस्या दिखाई दी आपके अपने गृह ग्राम राजेन्द्रग्राम के कई ग्रामीण अंचलों में आज भी पीने के पानी की समस्या है और आज आपको लोगों की समस्या दिखी बहरहाल देर सही दुरुस्त समस्या आपको दिखी अब देखना लाजमी होगा कि आपका ये फरमान क्या वाकई में लोंगो को पीने के पानी की समस्या से निजात दिला पाता है देखना होगा पर सबसे पहले तो आप अपने गृह विधान सभा क्षेत्र के कई ऐसे ग्रामीण अंचल है जहां आज भी लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है । सांसद हिमाद्री सिंह ने पीएचई एवं जल निगम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए सांसद महोदया आपने निर्देश तो ठीक दिया पर कभी ग्राउंड पे जा कर नल जल योजना का कार्य करने वाले जिम्मेदार किस कदर काम कर रहे है जरा एक बार जा कर देखिये लगातार इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री की मंशा हर घर जल कैसे अमली जामा पहनेगी अपने आप मे सवालिया निशान है । सांसद महोदय ने कहा कि विभागीय कार्याें की स्वीकृत होने पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य नही किये जा रहे है,चलिये कम से कम आज आपको ये तो पता चला कि विभागीय कार्य स्वीकृत होने के बावजूद भी प्राथमिकता से नही किये जा रहे अब देखना होगा जब आपको ये पता चल गया है तो आप क्या कदम उठाती है या महज आपका निर्देश बन कर रह जाता है अधिकारी स्वीकृत कार्यो का मौका मुआयना कर कार्याें को तेजी से पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर तरूण भटनागर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य किसी भी स्थिति में लंबित न रहें, आधे-अधूरे कार्याें को भी शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी, विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें को जनप्रतिनिधियों के संज्ञान मेें भी लाए व किये गए कार्याें की  वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। 
          बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, पषु चिकित्सा विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर विधायक जैतपुर  जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर  मनीषा सिंह, विधायक  शरद कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आवष्यक सुझाव दिये तथा विभिन्न कार्याे को सर्वसम्मति से स्वीकृत प्रदान भी की गई।