गीता स्वाध्याय आश्रम के संस्थापक जी की २२वीं पुण्यतिथि मनाई गई  
                  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री गीता स्वाध्याय मंदिर आश्रम के संस्थापक श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य ब्रम्हलीन श्री १०८ स्वामी ब्राम्हेंद्रानंद गिरी जी महाराज की २२वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मंगलवार १०अक्टूबर २०२३ को आश्रम में प्रातःकाल शांतिपाठ , वेदपाठ व गीता पाठ होने के बाद श्री रुद्राभिषेक किया गया फिर उनकी समाधि पर पूजन किया गया । 
गीता स्वाध्याय मंदिर आश्रम के महंत स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज ने बतलाया की उक्त कार्यक्रम उनकी पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस बार भी पूजन , रुद्राभिषेक आदि कर उनकी याद में मनाया गया जिसमे अमरकंटक के सैकड़ों साधु संत , ब्राम्हण , नगरवासी , बाहर से पधारे भक्तगण आदि उपस्थित होकर पूजन कार्यक्रम को सफल बनाते है और सब लोग सम्मिलित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है । हमारे गुरुजी की यह पुण्यतिथि हर वर्ष तिथि आश्विन कृष्ण एकादशी को उनकी याद में पूजन व भंडारा कर मनाया जाता है ।