मजदूरी करवाने को चहला बहलाकर, भुसावल शहर (महाराष्ट्र) में ले जाकर गुमा दिये पुत्र की तलाश करवाने के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग पिता

पुत्र की तलाश करवाने के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग पिता
राजेन्द्रग्राम। पिछले तीन माह से जिले के करण पठार के अंतर्गत ग्राम घोघरी निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग मुखन लाल पिता बुद्धू लाल यादव अपने 35 वर्षीय पुत्र हरिचन्द्र यादव कि तलाश में दर-दर भटक रहा है। बुजुर्ग पिता के अनुसार उसके पुत्र हरिचंद्र यादव को दिसंबर 2023 में ग्राम चाँदरानी मानिकपुर थाना समनापुर तहसील डिंडौरी जिला- डिण्डौरी (म0प्र0) निवासी जग्गा बैगा पिता रेवा बैगा के द्वारा एवं उसके और सहयोगी साथी जेमा पिता परसू बैगा, रतुआ पिता परसु बैगा, लच्छी पिता घुनारी बैगा आदि ग्राम पोस्ट घोघरी थाना करनपठार द्वारा ये लोग मेरे पुत्र को ले जाकर गुमा दिये है पूछने पर सही पता नही बता रहे है। ये लोग अपने घर में आ गये है और मेरे पुत्र नहीं लाए है। दिसम्बर 2023 से आज दिनांक तक मेरे पुत्र का कही पता नही चल रहा है। बतौर बुजुर्ग पिता महाराष्ट्र के भुसावल में इन लोगों ने मेरे पुत्र को काम करवाने का लालच देकर मेरे घर से बिना मेरे से पूछें ले गए थे। ये लोग माह दिसम्बर 2023 में ही अपने घर आ गए है लेकिन मेरे पुत्र का कुछ पता नही बता रहे है जिससे मुझे काफी संदेह है।
थाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लगा रहा चक्कर
पीड़ित बुजुर्ग पिता मुखन लाल यादव पिछले तीन माह से करनपठार थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर का कप कपाते कदमो से पुत्र की तलाष में भटक रहा है 17 जनवरी 2023 को करनपठार थाने का चार चक्कर लगाने के बाद बमुष्किल ग्राम पंचायत करनपठार के पंच रामस्वरुप चैकसे के हस्ताक्षेप के बाद पिता का आवेदन लेने में सहमति दिखाई परंतु आवेदन लेने के बाद आज दिनांक तक संदेहियो से पूछतांछ करने की जहमत नही उठाई मजबूरन पीड़ित बुजुर्ग पिता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अनूपपुर कलेक्टर को जनसुनवाई में अपनी आप बीती बताई उसने बडे ही मार्मिक स्वर में कहा कि मेरे पुत्र कहा पर होगा जिसका पता और खोज, खबर होना बहुत ही अति आवष्यक है। मैं वृद्धा अवस्था का प्रार्थी हूं मेरा उम्र 70-75 वर्ष है मै खोज खबर करने में असमर्थ हूं जिस कारण से मेरे पुत्र का खोज, खबर करवाने की कृपा करें।