पुरातत्व स्मारक विषय पर निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर  

अनूपपुर / पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश में विश्‍व धरोहर सप्ताह के तहत 19  से 25 नवंबर 2023 तक राज्य के संग्रहालयों और स्मारकों में आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में 18-30 वर्ष के युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए भाग लेने हेतु संचालनालय एक आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करेगी। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करेगी। दोनों प्रतियोगिताएं  पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश के अधीन राज्य पुरातत्व स्मारक के साथ प्रदेश की पुरातत्व धरोहर , प्राचीन चित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रता लिए हुए विषय पर आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वेबसाइट https://archaeology.mp.gov.in/ में जाकर आनलाईन आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक किए जा सकते हैं। प्रतियोगिताओं के परिणाम 05 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में शीर्ष 3 स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को क्रमशः 10,000 रुपये, 5,000 रुपये और 3,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा शीर्ष 10 प्रतिभागियों में से शेष बचे 7 प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।