शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर की छात्राओं को कराया गया पुलिस थाना रामनगर का भ्रमण

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेंद्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह तथा प्रभारी एसडीओपी कोतमा श्रीमती सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर की छात्राओं को  सोमवार को थाना रामनगर का भ्रमण कराया जाकर पुलिस बल की संरचना कार्यप्रणाली व चुनौतियों आदि के बारे में अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा  जारी निर्देश पर  आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज की छात्र छात्राओं को  पुलिस थाना का भ्रमण कराया गया है। टी. आई. रामनगर अरविंद जैन के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय राजनगर के प्राचार्य  पी एस चौधरी, शिक्षक आर. एस.  पटेल, श्रीमती सरिता कुजूर की उपस्थिति में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को  पुलिस थाना में थाना प्रभारी कक्ष,  विवेचक कक्षा. बाल मित्र कक्ष,  ऊर्जा डेस्क  , पुरुष बंदी गृह,  महिला बंदी गृह , शस्त्रागार एवं मालखाना कक्ष आदि का भ्रमण कराया जाकर  पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। टीआई रामनगर अरविंद जैन द्वारा छात्राओं को थाना पर डायल 100 सर्विस, 108 सर्विस , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, ऊर्जा डेस्क एवं  बालमित्र पुलिस  के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।