पुलिस कप्तान साहब इंद्र के प्रकोप से मुझ गरीब नपा.सफाई कर्मचारियों को बचा ले..! @अभिषेक द्विवेदी की रिपोर्ट
इन्ट्रो-यूनियन नेता इन्द्रपति पर पुलिसिया कार्यवाही न होने पर नपा. यूनियन संघ ने समूचे पसान क्षेत्र मे साफ सफाई न करने की दी चेतावनी, स्वच्छता मित्र के साथ अभद्रता गाली गलौज कर दी गई जान से मारने की धमकी, नपा. पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह ने इन्द्रपति की झूठी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत एवं पीडित स्वच्छता मित्र के साथ हुई घटना पर निष्पक्ष कार्यवाही की माँग वही नगर पालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को पत्र लिखकर की कार्यवाही की माँग।
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान के सफाई कर्मचारियों से अभद्रता गाली गलौज करने का शर्मनाक मामला प्रकाश मे आया है एक ओर सफाई कर्मी अपनी मेहनत के बलबूते समूचे क्षेत्र को स्वच्छ रखते है तो वही दूसरी ओर छुटभइए नेताओ द्वारा की जा रही ऐसी घटनाए अपने आप मे शर्मनाक है शिकायतकर्ता विजय डोमार पिता राम आजीवन डोमार एवम दीपक लाल पिता मुस्की ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पूर्व में बैठक आयोजित हुई थी जिसमे नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्षों एवं कोल इंडिया कंपनी के महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र, हसदेव एवं सोहागपुर को आमंत्रित किया गया था। उक्त बैठक मे चर्चा के दौरान विगत 6 वर्षो से बंद एसईसीएल स्कूल भालूमाड़ा मे संजीवनी हॉस्पिटल खोले जाने हेतु नगर पालिका पसान को दिए जाने की बात पर सहमति बनी थी जिसके बाद एसईसीएल स्कूल भालूमाड़ा मे साफ सफाई कर रहे थे तभी वहां पर इंद्रपति सिंह निवासी गोविंदा कॉलरी द्वारा वहा पहुंचकर जातिसूचक शब्दो का उपयोग कर गाली गलौज करने लगा जब  सफाई कर्मी द्वारा इंद्रपति सिंह के गाली गलौज का विरोध किया गया तो इंद्रपति द्वारा खुद को ट्रेड यूनियन का नेता बता अपनी धौंस जमा जिंदा गाड देने की धमकी पर उतारू हो गया। 
नपा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक से की शिकायत
नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र हरजीत सिंह मदान से ट्रेड यूनियन नेता इंद्रपति सिंह की लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की उन्होने अपनी शिकायत मे बताया कि स्वच्छता प्रभारी विजय लालपुरी द्वारा एस.ई.सी.एल. स्कूल मे स्वच्छता मित्र विजय डोमार व दीपक लालपुरी से सफाई कार्य के दौरान श्रम संघ प्रतिनिधि इन्द्रपति द्वारा 23 जुलाई को संघ व निकाय के कर्मचारियो के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है जो कि निंदनीय है कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने एसईसीएल अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक की धर्मपत्नी से आगमन 25 जुलाई को उनसे मिलकर कार्यवाही की माँग की गई।
नपा. अध्यक्ष राम अवध सिंह ने मामले की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
नपा.अध्यक्ष राम अवध सिंह ने इंद्रपति सिंह यादव द्वारा 20 जुलाई की झूठी घटना बनाकर झूठी शिकायत के संबंध मे पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर पूरे मामले से अवगत कराया राम अवध सिंह ने बताया कि खुद के अपराध पर पर्दा डालने की नियत से इन्द्रपति सिंह द्वारा स्वच्छता मित्र पर रंजिश वश मनगढ़त आरोप लगाया गया है क्षेत्रीय चिकित्सालय मे यदि प्रार्थी द्वारा यदि 20 जुलाई को अगर किसी प्रकार का र्दुव्यवहार किया गया था तो उन्होने इसकी शिकायत नजदीकी थाना भालूमाडा मे क्यूँ नही की, पूरे मामले मे सबसे बडा सवाल यह उठता है कि आखिर सफाईकर्मी के साथ हुई गाली गलौज अभद्रता की शिकायत के बाद ही इन्द्रजीत का स्वाभिमान क्यू जागा, आखिर क्यूँ इन्द्रपति द्वारा घटना के चार दिन तक चुप्पी साधी गई, या फिर 25 जुलाई को की गयी शिकायत की कहानी कुछ और ही है कही इन्द्रजीत द्वारा सफाई कर्मी को खुद के साथ हुई घटना के मामले मे डराने या पूरे मामले मे शांत करने की नियत से तै उसकी झूठी शिकायत नही की गई जिससे खुद के दामन को पाक साफ दिखाया जा सके।