थाना बदौसा पुलिस व मटौन्ध पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द *रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

थाना बदौसा पुलिस व मटौन्ध पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द
बांदा- पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना बदौसा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों व थाना मटौन्ध पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि थाना बदौसा के ग्राम पौहार के रहने वाले अजय, ग्राम तुर्रा के रहने वाले मोहम्मद जैद व बदौसा के रहने वाले अमरेन्द्र तथा मटौन्ध क्षेत्र के ग्राम खैराडा की रहने वाली आवेदिका शीलता द्वारा अपने-अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने व काफी खोजबीन करने बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया । अपने-अपने खोये हुए मोबाइल फोन पाकर सभी नें पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए ह्रदय से धन्यवाद दिया ।