पुलिस की नई पहल, आवारा पशुओं के सींघ में लगाएगें रेडियम पट्टी, बाहन चालको को हो सके पहचान

मुंगावली। आवारा पशुओं की टक्कर से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में मुंगावली पुलिस ने नई पहल की है। अब आवारा पशुओं की सींग में रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। यह रेडियम पट्टी वाहनों की रोशनी पड़ते ही चमकने लगेगी । इससे वाहन चालक सतर्क हो जाएंगे और हादसों पर अधिकतर विराम लगेगा। शहर में बेसहारा मवेशियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बड़े वाहनों की चपेट में आकर जहां कई मवेशियों की जान जा चुकी है वहीं, कई दुपहिया और साइकिल सवार मवेशियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। बेसहारा मवेशियों के सड़क किनारे या बीचो बीच बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे घुमंतू पशुओं के सींगों में रेडियम पट्टी लगाई गई ताकि वाहन चालक दूर से पशुओं को देखकर सावधान हो जाएं और दुर्घटना न हो। आवारा मवेशी खुले घूम रहे हैं खासकर रात में मवेशियों का सड़कों-गलियों में जमावड़ा होता है। दिन में इधर-उधर चरने के बाद रात में मवेशी सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं। अंधेरे के चलते लोग इनसे टकरा जाते हैं। जिसमे मुंगावली थाने से एसआई भुवनेश शर्मा, आरक्षक दीपक यादव, रविकांत शर्मा आदि रहे।