उमरिया पुलिस अधीक्षक ने जिले के तीन थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियाँ बदलीं,पाली प्रभारी को कोतवाली, नौरोजाबाद प्रभारी को सौंपी गई पाली की कमान

उमरिया,जिले में पुलिस प्रशासन ने आंतरिक कार्यप्रणाली को सशक्त और गतिशील बनाए रखने के उद्देश्य से तीन थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। यह बदलाव पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू (भा.पु.से.) द्वारा प्रशासनिक स्तर पर लिया गया एक सुव्यवस्थित निर्णय है, जिसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाना है।

जारी आदेश के अनुसार:

 निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा  को अब थाना पाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कार्यवाहक निरीक्षक मदन लाल मरावी, जो पाली थाना में कार्यरत थे, को कोतवाली थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
वही उप निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, जो अब तक कोतवाली में तैनात थे, उन्हें थाना नौरोजाबाद की कमान दी गई है।

यह दायित्व परिवर्तन पूर्णत: नियमित और प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे कार्यप्रणाली में नयापन और क्षेत्रीय अनुभव का बेहतर उपयोग हो सके। तीनों अधिकारियों को उनके कार्य, दक्षता और अनुभव के आधार पर यह नई जिम्मेदारी दी गई है।

जिला पुलिस प्रशासन का मानना है कि समय-समय पर जिम्मेदारियों में परिवर्तन से विभागीय कार्यकुशलता में वृद्धि होती है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने नवीन पदस्थ स्थान पर शीघ्र योगदान दें और कर्तव्यों का समर्पण भाव से निर्वहन करें।