10 हजार के इनामी लूट के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटा गया सामान जप्त
अनूपपुर। अज्ञात मोटर सायकिल सवार तीन आरोपियों द्वारा चाकू अडाकर 23,000 नगदी रूपये एवं मोबाइल लूट करने की वारदात में रामनगर पुलिस द्वारा तीन आरोपी द्वारा लूटे गये सामान के साथ किया गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल डी.सी. सागर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एस.डी.ओ.पी. कोतमा वीरेन्द्र नेतृत्व में रात्रि में चाकू अडाकर पर्स में रखे 23,000 रूपये नगदी एवं मोबाइल लूटने की वारदात में तीन अज्ञात आरोपियों का चन्द घण्टो में पतासाजी कर मय लूटे गये मशरूका के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामला ओम प्रकाश गुप्ता कालोनी पौराधार रामनगर के द्वारा पुलिस थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि जब वह बिजुरी के पास ग्राम पडरीपानी स्थित अपनी मेडिकल की दुकान प्रकाश मेडिकल बन्द करके अपनी साली के साथ मोटर सायकल से अपने घर पौराधार लौट रहा था, तब रात्रि करीब 10.30 बजे झीमर-पौराधार तिराहा के पास सुनसान में एक मोटरसायकिल के साथ मौजूद तीन अज्ञात नवयुवको ने डण्डा दिखाकर रोक लिया और उनमें से एक लडके ने चाकू निकालकर धमकाया और इसके पास रखे हुये बिक्री के 23,000 रूपये नगदी एवं वीवो कम्पनी का स्मार्टफोन कीमती 9000 रूपये लूट कर भाग गयें। उक्त रिपोर्ट की जानकारी तत्काल टी.आई. रामनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर दिशा निर्देश प्राप्त किये गये एवं अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र० 340/23 धारा 341,392,34 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया गया। उक्त लूट की वारदात में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पवांर द्वारा 10,000 रूपये की नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई।