खाद्य मंत्री ने हर्री-बर्री सामतपुर मार्ग के तिपान नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन 740.34 लाख की लागत से सेतु निर्माण

खाद्य मंत्री ने हर्री-बर्री सामतपुर मार्ग के तिपान नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
740.34 लाख की लागत से सेतु निर्माण
अनूपपुर। प्रदेश भर में मनाए जा रहे विकास पर्व कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत हर्री-बर्री सामतपुर मार्ग के तिपान नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण पुल की लम्बाई 112.50 मीटर, पुल की चैड़ाई 8.40 मीटर प्रशासकीय स्वीकृति 740.34 लाख के कार्य का भूमिपूजन मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, तहसीलदार अनूपपुर आदित्य द्विवेदी, सेतु निगम के एसडीओ मरकाम, जिला आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, श्रीमती रष्मि खरे, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, श्रीमती मीना तनवर, श्रीमती ज्योति शर्मा, रामनारायण उरमलिया, विवेक बियानी, राजा तिवारी, अनिल पटेल, माधव राठौर सहित हर्री-बर्री क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, युवा एवं महिलाएं उपस्थित थे। इस अवसर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर्री-बर्री खेती और उद्यानिकी के क्षेत्र में विकासशील ग्राम है। यहां के किसानों को अनूपपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए हर्री-बर्री सामतपुर मार्ग के तिपान नदी पर पुल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पुल के निर्माण की राषि की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि हर्री-बर्री क्षेत्र के स्थानीय विकास के कार्यों को मांग अनुसार पूर्ण कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को बड़े पैमाने पर कराकर आम नागरिकों को जन सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। आगे आवश्यकता के अनुरूप और भी विकास के कार्य किए जाएंगे।