पुष्पराजगढ़ कॉलेज में कैंप लगाकर 200 विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में अंकित करने भरे गए फॉर्म

पुष्पराजगढ़ कॉलेज में कैंप लगाकर 200 विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में अंकित करने भरे गए फॉर्म
आईटीआई बेनीबारी में कैंप लगाकर मोबाइल से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की दी गई जानकारी
अनूपपुर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत जिले के महाविद्यालयो में पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रो में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए टीम कॉलेज में कैंप कर नए आवेदन प्राप्त कर रही है इसी तारतम्य में अनविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ कॉलेज में दो दिवसीय कैंप लगाकर लगभग 200 पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में अंकित करने के लिए फॉर्म 8 भरवाए गए एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय ने बताया है कि 28 अगस्त को बेनीबारी आईटीआई मे नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए कैंप का आयोजन किया गया आईटीआई के 17 प्लस उम्र के विद्यार्थियों को एनवीएसपी पोर्टल पर मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्रक्रिया तथा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अर्हता तारीख के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने 18 वर्ष के सभी युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है उन्होंने कहा है कि नाम जोड़ने का कार्य 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मतदान केन्द्रो में बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है