कल्याणिका में आजादी का जश्न आन बान शान से लहराया तिरंगा

 पुष्पराजगढ़ I स्वतंत्रता की 76 वी वर्षगांठ  स्थानीय कल्याणिका  केंद्रीय शिक्षा निकेतन पटना में हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई।  विद्यालय में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि राष्ट्रपति और राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्ति उत्कृष्ट शिक्षक  डॉ सत्यनारायण पांडे द्वारा किया गया परिसर में बच्चों के परिधान जगह-जगह केसरिया सफेद हरे रंग से  रंगें  दिखे  रहे थे इन सब के ऊपर आकाश में इतराता  राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देशभक्ति की धुनों और नारो ने  विद्यालय के हर भरे खुले परिसर को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कर रहा था । छोटे बच्चों का दल जब मार्च पास्ट करते हुए बैंड और बिगुल धुन  में गुजरा तो जन जन का मन एवं मिट्टी का कण कण रोमांचित हो उठा ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता का जश्न को एक सांस्कृतिक कलेवर के स्वरूप में मनाया गया जिसमें शाला के छात्र-छात्राओं ने अपनी विविध कला का नयनाभिराम प्रदर्शन किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सबसे पहले मुख्य अतिथि डॉ  एसएन पांडे एवं साला के प्रचार्य  जितेन निगम ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर वीणावादिनी की पूजा अर्चना की उसके पश्चात मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों व प्रचार का स्वागत शाला के शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्रचार  निगम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों का परिणाम है ।और हमारे वीर सपूतों को नमन है जिन्हें विस्म्रत नहीं किया जा सकता इस देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को अखंड बनाने के रखने के लिए  शिक्षा के द्वारा उत्कृष्ट नागरिक गणना होगा मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ पांडे ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाना एक महत्वपूर्ण कार्य है और श्री कल्याण आश्रम ने इस अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में अनुपम कार्य किया है मेरा स्वयं का जीवन इस कार्य को समर्पित रहा यह अनमोल धन जो खर्च करने में सदैव बढ़ता है  यह स्कूल इस क्षेत्र में  इस  पुष्पराजगढ़ अंचल का सशक्त हस्ताक्षर साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है उन्होंने इस विद्यालय के छात्रों वा शाला परिवार को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी एक राष्ट्रीय स्काउट गाइड ट्रेनर के रूप में मुख्य अतिथि ने प्राइमरी और मिडिल के बच्चों द्वारा की गई मार्च पास्ट परेड की खूब सराहना इसके लिए शिक्षक विवेक तिवारी  अनीश मिश्रा और सौरव सराफ ने आपने अथक मेहनत की थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मानसि बहरा निर्देशित मैं  नए भारत का चेहरा हूं, शिक्षिका यसमीना परवीन एवं नीलिमा सिंह द्वारा प्री प्राइमरी के बच्चों ने के समूह नृत्य बम बम भोले,  शिक्षिका आरती देवांगन प्रेरणा सिंह निर्देशित प्राइमरी के बच्चों के सामूहिक नृत्य मेड इन इंडिया रिमिक्स,  शिक्षिका शीतल कौरव ,मेरी सूचित जोजो , और सपना कौरव निर्देशित छोटे बच्चों के नृत्य आई लव माय इंडिया,  और शिक्षिका बबीता  सिन्हा और मानसी बहेरा निर्देशित बड़े बच्चों के नृत्य वंदे मातरम रीमिक्स, गौरव सर द्वारा निर्देशित दल गीत मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन जिसे स्वर दिया सत्यम साईनाथ अपूर्व और तनुश्री,  शिक्षिका दया बैरवा द्वारा निर्देशित कक्षा तीसरी की छात्रा धारणी  माझी के अंग्रेजी और शिक्षक अजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित प्रस्तुति कुमारी शिफा सिद्धकी के हिंदी संभाषण को दर्शकों  ने बहुत सराहा कार्यक्रम में प्रेस रिपोर्टर सर  अजय जायसवाल  राजन सिंह स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य संदीप शर्मा ,जगन्नाथ चंद्रवंशी, श्रीमती रेखा केसरवानी, श्रीमती ज्योति जैन, और बड़ी संख्या में पलको की गरिमामय उपस्थिति रही। इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में छात्र आदित्य सिंह कार्तिक गुप्ता स्वास्तिक केसरवानी मोनिका बघेल प्रगति सिंह अंकेश्वरी आस्था अग्रवाल नंदिनी नायक नेहा नायर स्कूल स्टाफ सर्वश्रेष्ठ शमशेर सिंह सूरज चंद्रवंशी रामेश्वर सिंह जमुना प्रसाद मनोज चौधरी दुर्गेश प्रसाद राजकुमार पनिका सुशीला माया आशा देवी का अतुल्य योगदान रहा कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक  गौरा महालिक और शिक्षिका दया बैरवा ने किया एवं अंत में छात्र संघ प्रमुख अनिमेष सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।