पोंडी अमगवा मार्ग जर्जर होने की वजह से आवागमन में हो रही परेशानी, फिर भी नेताओं का बडबोलापन
तीन साल से अधूरा काम भाजपा और कांग्रेस ने बनायी चुप्पी
(राजन सिंह)

 


पुष्पराजगढ़। पोंडी से अमगवां होते हुए राजेंद्रग्राम अमरकंटक मार्ग इन दिनों काफी जर्जर है बारिश की वजह से रोड में बड़े-बड़े कटाव व गङ्ढे हो गए है इसके बाद भी इन्हीं रोडो में अवैध रेत गिट्टी एवं लकड़ी के कार्य करने वाले बड़े बड़े वाहनों से रोड को चैपट कर दिए हैं जिसे आम जनता को अमगवा राजेन्द्रग्राम अमरकंटक जाने में असुविधा होती है शासन-प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि पुष्पराजगढ़ के भाजपा व कांग्रेस के नेता नीचे की पोलिंग बूथ पर आने जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं खास तौर पर भाजपा के पुष्पराजगढ़ से घोषित प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम का ग्रह ग्राम अमगवां है उसके बाद भी यह मार्ग उपेक्षित है जो जन चर्चा का विषय है यदि जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त मार्ग की तरफ  शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो इस मार्ग से लगे गांव की जनता चुनाव का बहिष्कार कर सकती है वही जब इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए पुनः टेंडर की बात की अब देखने वाली बात यह होगी आखिर कब चल सकेंगे ग्रामीण अपनी बनी हुई सड़को पर।
गड्ढों में ढूंढनी पड रही सड़क जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
पुष्पराज गढ़ तहसील क्षेत्र में सड़के खस्ता हाल हो गई हैं। कहीं सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं लेकिन कहीं सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं की मिट्टी और गिट्टी की समतल सड़क को गधों के बीच खोजना पड़ रहा है परंतु सुधार की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जनता कांग्रेस के विधायक फुन्देलाल मार्को सांसद हिमाद्री सिंह वह भाजपा के घोषित प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम से सैकड़ों मरते हुए अपनी फरियाद सुनाई लेकिन किसी ने भी जनता की आवाज को क्रियान्वित नहीं किया चुनाव सर में है और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुखिया जल्दी अनूपपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं ऐसे ने देखना यह होगा कि जो सड़क 3 साल से अधूरी पड़ी है उसे बनवाने  पर स्थानीय नेता कितना सफल हो पाते हैं।
सड़क न होने की वजह से यह गांव हो रहे प्रभावित
पोंडी, लहसूना, केरहा, गोड पसरी, भेलमा, बहीहार ऐसे दर्जन भर गांव सड़क न होने की वजह से प्रभावित है। वही यहां पर विषेष उल्लेखनीय यह है कि ताली, लालपुर, बटकी, दोनिया, भेजरी क्षेत्र की जनता को व्यकंटनगर जाने के लिये या तो अनूपपुर होकर जाना पडता है जिससे उनके सामने समय के साथ-साथ आर्थिक व्यय भी बढ जाता है। अगर यह सडक बन जाये तो इस क्षेत्र की हजारो जनता का समय और आर्थिक दोनो में बचत हो जायेगी, लेकिन यहां पर सवाल वही है चुनाव आते ही बडे-बडे बोल बोलने वाले भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव के बाद जनता के समस्याओ पर आंख मंूद लेते है। ऐसे में जब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है तो भाजपा और कांग्रेस के नेता विकास का बडा-बडा बोल बोल रहे है लेकिन सच यही है कि तीन साल से खस्ताहाल अधूरी बदहाल सडक उनकी पोल खोल रही है।