कांग्रेस जन अवसर का लाभ हाथ से न जाने दें-फुंदेलाल सभी कांग्रेसजन मतदाता सूची का करें सूक्ष्म अवलोकन

कांग्रेस जन अवसर का लाभ हाथ से न जाने दें-फुंदेलाल
सभी कांग्रेसजन मतदाता सूची का करें सूक्ष्म अवलोकन
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले के कांग्रेस जनों से अपील की है कि निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण का कार्य 02 अगस्त से चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी,यह तिथि अब आगे बढ़ा कर 11 सितंबर 2023 कर दी गई है।इस अवसर का सभी कांग्रेस जन पूर्ण लाभ उठाएं। 11सितंबर 2023 के बाद बीएलओ केंद्र पर नहीं बैठेंगे।वोटर लिस्ट की सारी कार्यवाही एसडीएम ऑफिस जाकर ही करवानी होगी जो आसान नहीं रहता। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर आप सभी से अनुरोध है कि,आप सभी कांग्रेसजन अपने क्षेत्र के निर्वाचन केंद्र पर जाकर उपस्थित सरकारी बीएलओ के पास उपलब्ध मतदाता-सूची में सबसे पहले अपना नाम अपने परिवार का नाम और क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के नाम आवश्यक रूप से देख लें और क्षेत्र में छूटे हुवे या दिनांक 01/10/2023 की तिथी तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बालक-बालिकाओ के नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरवाये, क्षेत्र में नए निवास करने आये परिवारों के फार्म-8 भरवाये, क्षेत्र से जा चुके या मृत हुवे नागरिको के लिये फार्म-7 भरवाये,यदि किसी के पास वोटर कार्ड है और उसका नाम सूची में नही आ रहा है तो तत्काल फार्म-6 भरवाएं। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि आवश्यक है कि,उक्त कार्य के लिए अब केवल 11 दिन ही शेष बचे हैं।उक्त कार्य में कोई कठिनाई आती है तो अपने जिला, शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, संगठन मंत्री, जिला प्रशिक्षक, विधायक, मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए, पार्षद से तत्काल संपर्क करें अगर उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो शीघ्र शिकायत करे।