ओवरलोड गाड़ियों से सड़क की दुर्दशा, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रको को रोका, मौके पर पहुँचे अधिकारी
पुष्पराजगढ़। जिले के पुष्पराजगढ़ में ओवरलोड हाईवा सड़कों की दुर्दशा कर रहे हैं। सड़कों का बुरा हाल कर दिया है, मगर अधिकारियों और प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। अधिकारियों का काम अब ग्रामीण कर रहे हैं। पुष्पराजगढ़ के दोनिया में सरपंच और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया। ये सभी डंपर जेठू के क्रेशर के थे। सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी पहुंचे, जो ओवरलोडिंग चेक किए। उसके बाद डंपरों को जाने दिया। जब ओवरलोड गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोका था, जिसके बाद तहसीलदार आए थे। इस मामले में दोनिया सरपंच जोगवती परस्ते, लपटी सरपंच जवाहर सिंह, अमगंवा सरपंच चैन सिंह धुर्वे और युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह परस्ते समेत ग्राम के समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में वाहनों को रोककर जांच की गई, जिसमें अवैध तरीके से ओवरलोडिंग पाया गया। सामने डंपरों की जांच की, जिसमें अधिकारी ने कहा कि डंपरों के डिटेल ले लिए हैं। नाप-जोख भी कर लिए हैं। जल्द जांच कर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद डंपरों को छोड़ा गया।