अमर शहीद विनोद सिंह के स्मृति में ग्राम फुनगा में सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ अमर शहीद के पिता ने निर्माण कार्य का पूजा-अर्चन कर की शुरुआत

अमर शहीद विनोद सिंह के स्मृति में ग्राम फुनगा में सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
अमर शहीद के पिता ने निर्माण कार्य का पूजा-अर्चन कर की शुरुआत
अनूपपुर I जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा में आज अमर शहीद विनोद सिंह परिहार (सियाचीन युद्ध में आपरेशन मेघदूत सियाचीन ग्लेसियर, जम्मू-काश्मीर में दिनांक 28/02/2006 को देश की सेवा करते हुये वीर गति को प्राप्त हुये) की स्मृति में उनके पिता सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चन उपरांत सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया कि यह मार्ग अमर शहीद विनोद सिंह परिहार के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा, सरपंच, उप सरपंच, उपयंत्री, सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।