खनिज सर्वेयर अमित वर्मा की जेठू सेठ की सांठगांठ,खदान नपाई में नापा कुछ लिखा कुछ,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ करायें इन अवैध खदानों की जांच 
अनूपपुर - जिला खनिज विभाग का एक एक अमला कैसे माफ़ियायों के आगे बिका हुआ है इसका उदहारण आप जेठू सेठ के द्वारा अवैध उत्खनन कर खोदी गई खाई से साबित हो गया पर जांच करने पहुंचे खनिज इंस्पेक्टर पुष्पराजगढ़,एवं सर्वेयर अमित वर्मा किस कदर माफ़ियायों को संरक्षण देते है इसकी बानगी पंचनामे में साफ दिखाई दी ,जहां अवैध खदान की नपाई करते हुए साफ दिखाई दिया कि एक अवैध खदान में 70 मीटर चौड़ाई और लंबाई 73 मीटर गहराई 10 मीटर,दूसरे अवैध खदान की 100 मीटर लंबाई और चौड़ाई 60 मीटर गहराई 6 मीटर से अधिक खोदी गई पर पंचनामा में सर्वेयर अमित वर्मा ने होशियारी दिखाते हुए खनिज माफिया को बचाने के लिए पंचनामे में एक अवैध खदान की लंबाई 70 मीटर चौड़ाई 50 मीटर गहराई 3 मीटर कर दिया तो दूसरी अवैध खदान की लंबाई 60 मीटर चौड़ाई 60 गहराई डेढ़ मीटर कर दिया सोचिये ये खनिज विभाग के कर्मचारी किस कदर इन माफ़ियायों की  बपौती बने हुए है कि साफ साफ नपी अवैध खदानों की लंबाई चढ़ाई कम कर के माफिया को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ,जिला कलेक्टर आशीष वसिष्ठ अपनी निगरानी में इन खदानों की जांच और नाप दोबारा अपने निगरानी में करवाये,इस पंचनामे से ये साबित हो गया कि जिला खनिज विभाग के सभी लोग माफ़ियायों की कठपुतली है और जैसा माफिया चाहेगा वैसा ही ये करेगें,दुर्भाग्य जनक तो यह है कि खनिज विभाग की पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की खनिज निरीक्षक की मौजूदगी में ये नाप हुई और उनके संरक्षण में नाप को बदल दिया गया सोचिये माफिया और खनिज विभाग का गठजोड़ कितना दुरुस्त है