जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों की होगी वेब कास्टिंग 26 आदर्श, 45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय व 235 दो महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए

जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों की होगी वेब कास्टिंग
26 आदर्श, 45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय व 235 दो महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए
अनूपपुर। जिले में 17 नवम्बर को कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। जिले के 699 मतदान केन्द्रों में से 404 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। जिनमें 137 संवेदनशील मतदान केन्द्र भी शामिल हैं। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 70 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 26 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां मतदाताओं के सुविधाओं के साथ ही आकर्षक साज-सज्जा की गई है। इसी प्रकार 45 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए हैं। 235 मतदान केन्द्रों में 2 महिला प्रबंधकीय बूथ की व्यवस्था की गई है। जिले के 137 मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती भी की गई है। उल्लेखनीय है कि 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए जिले के 5 लाख 29 हजार 156 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिनमें 2 लाख 66 हजार 291 पुरुष तथा 2 लाख 62 हजार 855 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता शामिल हैं।