धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा जी का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा जी का जन्मदिन
राजनगर। पूर्वज मुक्तिधाम करौली शंकर महादेव कानपुर दरबार को सजाने वाले ब्रह्मलीन पंडित राधा रमण मिश्र जी का जन्मदिवस का कार्यक्रम स्थानीय भक्तों के द्वारा पौराधार कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी के अवसर पर करौली शंकर महादेव दरबार कानपुर को सजाने वाले ब्रम्हलीन पूज्यनीय बाबा राधा रमण मिश्र का 140 वां भव्य जन्मोत्सव स्थानीय भक्तों के द्वारा मनाया जा रहा है,इस अवसर पर भक्तों के द्वारा ब्लाइंड स्कूल मनेद्रगढ़ में वस्त्र एवं स्वल्पाहार का वितरण प्रातः 11ः00 बजे, दोपहर 2ः00 बजे से रुद्राभिषेक सामुदायिक भवन पौराधार मे, शाम 6ः00 बजे से बाबा जी का भव्य जन्मोत्सव एवं भक्तों का आपस में चर्चा, गीत, संगीत भजन कार्यक्रम, रात्रि 8ः30 बजे से भोग प्रसाद (रात्रि भोजन) भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापनकिया जाएगा। इस आयोजन में कोयलांचल क्षेत्र रामनगर, राजनगर, बिजुरी पौराधार, चिरमिरी, जमुना कोतमा, अनूपपुर, मनेन्द्रगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में संलग्न दरबार की दीक्षित भक्त हनी चैरसिया ने उक्ताशय की जानकारी दी साथ ही अधिक से अधिक दरबार से जुड़े भक्तों को कार्यक्रम में आने का आग्रह भी किया।