पूर्व मंत्री बिसाहूलाल ने शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

भरी गर्मी शोक संतप्त परिवारों के घर पहुंचे

अनूपपुर /  म प्र शासन के पूर्व मंत्री अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह रविवार को भीषण गर्मी में विधानसभा क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों पर कुछ परिवारों में बैठने पहुंचे । यहाँ उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से भेंट करके उन्हें ढांढस दिया तथा मृत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
     प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने आज बम्हनी निवासी रामविनोद पटेल , अमलई निवासी युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनीष तिवारी  के पिताजी एवं अनूपपुर निवासी अभिषेक त्रिपाठी  की माता जी के निधन पश्चात् शोकाकुल परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य प्रदान करे।‌ उल्लेखनीय है कि विधायक श्री सिंह संवेदनशील व्यवहारिक जन प्रतिनिधि हैं और इन्ही गुणों के कारण वे 1980 से क्षेत्र में लोकप्रियता बनाए हुए हैं।