नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अमृत 2.0 अन्तर्गत स्वीकृत पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ कराया गया

शहडोल - नगर परिषद जयसिंहनगर अन्तर्गत अमृत 2.0 अन्तर्गत स्वीकृत पेयजल योजना का माह फरवरी 2024 मे भूमि पूजन किया गया था। भूमि पूजन उपरान्त आज दिनांक 30-12-2024 को अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती सुशीला चक्रधारी शुक्ला् द्वारा श्रीफल तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। कार्य प्रारंभ कराये जाने के दौरान उपाध्यक्ष श्री सम्पत कुमार मिश्रा, पार्षदगणों, मुख्य  नगर पालिका अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी व कार्य ठेकेदार उपस्थित रहे।*