ग्रीष्मकालीन समय में पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में जल आपूर्ति के लिए निजी बोरवेल होंगे अधिग्रहीत कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर  दिए निर्देश

अनूपपुर / ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति की समय पूर्व आवश्‍यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्‍यकता होने पर निजी पेयजल बोरवेल स्त्रोतों के अधिग्रहण की कार्यवाही कर पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में ग्रीष्मकालीन समय में पेयजल आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, जनपद पंचायतों के सीईओ तथा विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
   बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के पुष्पराजगढ़, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा विकासखण्डों के ग्रीष्मकालीन समय में पूर्व वर्षों में तथा वर्तमान परिस्थिति के अनुसार पानी के संकट एवं पेयजल परिवहन के संबंध में अमले से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल का अभाव न हो इसके लिए आवश्‍यक कार्ययोजना तैयार कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक एवं अल्पावधि की कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। 
   बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने ग्रीष्मकाल में हैण्डपम्प के पेयजल स्त्रोतों से पेयजल आपूर्ति का आंकलन करने तथा आवश्‍यकतानुसार पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सुधार योग्य हैण्डपम्पों का संधारण समय पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने ग्रीष्मकाल समय में पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने चिन्हांकित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।