पेयजल से संबंधित समस्या होने पर 07653- 222295 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है शिकायत  
उमरिया  - ग्रीष्म काल में पेयजल संकट की आषंका को देखते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी  ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को आम जन से अपील की है कि पेयजल से संबंधित षिकायतों के संधारण तथा उनके निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग उमरिया कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कराया है, जिसका नंबर 07653- 222295 है। इस नंबर पर कोई भी ग्रामीण व्यक्ति पेयजल संबंधी षिकायत दर्ज करा सकता है। कलेक्टर ने प्रतिदिन प्राप्त होने वाली षिकायतों तथा प्राप्त षिकायतों में से निराकरण की जाने वाली षिकायतों की जानकारी दैनिक रूप से उपलब्ध करानें के निर्देष कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को दिए है।