पैदल पुल को विभाग ने किया बंद, रेल पटरी को पार कर प्लेटफार्म तक जाने की मजबूरी
(विकास पाण्डेय)
महिलाओं के साथ ही बच्चों को सबसे ज्यादा हो रही है परेशानी

बिजुरी । जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन में रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा फुटओवर ब्रिज की मरम्मत का कारण बताते हुए इसे बंद कर दिया गया है जिसके कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के लिए रेल पटरी को पार कर जाने की मजबूरी बन गई है। 28 दिसंबर से रेलवे विभाग के द्वारा पैदल पुल को बंद कर दिए जाने की वजह से यहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं के साथ बच्चों को हो रही है परेशानी

बिजुरी रेलवे स्टेशन से अनूपपुर शहडोल उमरिया तथा कटनी के लिए जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर ही आती हैं ऐसे में बिजुरी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल पटरी को पार करते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 2 तक जाना पड़ता है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं छोटे बच्चों को हो रही है।