पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर को

पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर को
अनूपपुर / पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर के प्राचार्य ने बताया है कि संस्था अंतर्गत 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा सिविल इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया है कि संस्था में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण के तहत 11 से 15 सितंबर (रात्रि 11ः30 बजे तक) ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। अभ्यर्थी को संस्था स्तर की द्वितीय चरण की काउंसलिंग (सीएलसी) हेतु 15 सितंबर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे संस्था में उपस्थित होना होगा। इस संबंध में विस्तृत विवरण एवं जानकारी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर से प्राप्त की जा सकती है।