सातवें राशि के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन पोंडकी ग्राम में संपन्न ,अमरकंटक के आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ,,संवाददाता /श्रवण उपाध्याय

सातवें राशि के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन पोंडकी ग्राम में संपन्न ,अमरकंटक के आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक और पोंडकी क्षेत्रों में कैंप लगाकर शासन के आदेशानुसार उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्रों मे किया गया और किया भी जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती धात्री माता , 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के परिवार , किशोरियों व समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता , व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करना , स्वस्थ जीवन शैली अपनाना व पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉडल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार है । पोंडकी क्षेत्र कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ एस. के. पांडेय व विषय वस्तु विशेषज्ञ खाद्य विज्ञान सुनील कुमार राठौर की उपस्थित रहे । जिन्होंने स्वस्थ जीवन शैली , संतुलित आहार घरेलू पोषण के महत्व से अवगत करवाया । पोषण वाटिका के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पोषण वाटिका न केवल पोषण सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि ग्रामीण परिवारों की आय में भी सहायक हो सकती हैं । कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती वीणा पिटानिया व श्रीमती स्वाति लिल्हारे उपस्थित थीं जिन्होंने महिलाओं को सीमित संसाधनों में अलग-अलग आहार तैयार करने , बच्चों में स्वस्थ भोजन की आदतों तथा साफ सफाई के महत्व को बताया गया । उपस्थित सभी लोगों को पोषण शपथ भी दिलवाई गई ।
इसके पूर्व इसी तरह अमरकंटक में 15/04/2025 को आंगनवाड़ी केंद्र 10,11 बैंक टोला में सातवें राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कर अमरकंटक नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके की उपस्थिति में पोषण रैली , गोद भराई , अन्नप्राशन कार्यक्रम कर उपस्थित महिलाओं के समक्ष किया गया । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में श्रीमती विभूति पांडेय , मीना सोनवानी , कात्यायनी द्विवेदी , पुष्पा मरावी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने और वार्ड की महिलाओं , बच्चों को जानकारी प्रदान करने तथा शासन की योजनाओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने सटीक जानकारियां प्रदान करातीं है ।