*पोड़ी मे क्रिकेट टूर्नामेंट का रमेश सिंह ने किया उद्घाटन*

*पोड़ी मे क्रिकेट टूर्नामेंट का रमेश सिंह ने किया उद्घाटन*
अनूपपुर / जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में ग्राम पौड़ी में आयोजित किया जा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट का गत 13 जनवरी को सीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उदाहरण किया का उद्घाटन किया | ग्राम के क्रिकेट समिति ने कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया, राष्ट्रगान के उपरांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह से फीता कटवा कर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया , फीता काटने के उपरांत रमेश सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके साथ बल्ले से खेल का आनंद भी उठाया , इस दौरान, सरपंच ग्राम पोड़ी के सरपंच कमल सिंह, अनूपपुर जनपद पंचायत के सदस्य रामकुमार सिंह , ग्राम पडोर के सरपंच आदि उपस्थित रहे, इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों का युवाओं के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागियों में खेल भावना के गुण पैदा करते हैं जो उन्हें एक सफल जीवन जीने में सक्षम बनाते हैं।
प्रतियोगिता मे 14 टीमें ले रही भाग
ग्राम पोड़ी मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया की टूर्नामेंट मे कुल 14टीमें भाग ले रही है, टूर्नामेंट का पहला मैच अनूपपुर व् मीडियारास मध्य खेला गया जहाँ टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अनूपपुर ने 8ओवर मे 125 रन का लक्ष्य दिया |