प्रनायुस द्वारा किया जा रहा कैरियर कौंसलिंग का आयोजन
विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु कर रहे जागरूक

 


अमरकंटक। प्रणाम नर्मदा युवा संघ के शेयर एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ के विभिन्न विद्यालयों में 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में 12वीं के बाद उच्च शिक्षा हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली समान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2024 की परीक्षा के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जिसमें सीयूईटी परीक्षा क्या है, इसका पैटर्न, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन की तारीख एवं सभी नियमों को विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया। जानकारी के अभाव में आसपास के क्षेत्रीय बच्चे केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन नहीं कर पाते थे जिसकी वजह से वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं द्य जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रवेश हेतु भी सीयूईटी की परीक्षा देना अनिवार्य है। इन सभी बातों को देखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडकी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगवां एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदी में करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रनयुस के अध्यक्ष विकास चंदेल एवं सचिव हरीश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में संस्था के वॉलेंटियर विवेक मिश्रा और अविनाश आनंद द्वारा छात्र-छात्राओं को सीयूईटी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की, इसी संदर्भ में छात्रों ने अपने मन के प्रश्न पूछे और उन सभी प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया गया। गौरतलब है कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय बच्चों की शिक्षा को बढ़ाने हेतु इस तरह के प्रयास किया जा रहे हैं जिससे बहुत से ग्रामीण तथा जनजाति बच्चों का उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न विश्वविद्यालय में चयन हुआ है।