पी .एम.श्री . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित @उमाशंकर पांडेय की रिपोर्ट

पी .एम.श्री . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
@उमाशंकर पांडेय की रिपोर्ट
अमरकंटक। अमरकंटक वासियों के लिए बहुत गर्व का विषय है कि भारत सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा अनूपपुर जिले से वर्तमान में शासकीय उच्चतर विद्यालय अमरकंटक को पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित किया गया है जिसको भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा बहुप्रतीक्षित योजना में से एक है आज विद्यालय परिसर में पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा अपने विषयों के अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा बहुत कम समय में बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रदर्शनी बनाईं विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अनुजा मिश्रा ने बताया कि सिर्फ दो दिनों में बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से सभी विषयों पर प्रर्दशनी बनाई और अमरकंटक के के अलावा हमारे लिए भी पीएम श्री के अंतर्गत हमारे विद्यालय को जोड़ना बहुत ही फक्र की बात है आने वाले समय में हमारा विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाएगा एवं विद्यालय का जो स्वरूप है धीरे धीरे कर अत्याधुनिक संसाधन संसाधनों से जुड़ जाएगा जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को नई नई जानकारी नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में ऑनलाइन बताया जा सकता है पढ़ाया जा सकता है उसके अंतर्गत लाइब्रेरी हो गया या और उच्च स्तरीय प्रयोगशाला में बनेंगी विद्यालय का परिसर भी सुंदर बनेगा और जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी आज के कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही बढ़िया रंगोली बनाया अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी-अपनी बात रखी जिसमें से हरियाली जल संग्रहण सबसे ज्वलंत मुद्दा प्लास्टिक व अन्य विषयों पर बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई और बच्चों ने जो भी जिस विषय में बनाया था बहुत ही सुंदर था बहुत ही अच्छा था आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र वर्तमान में वरिष्ठ पत्रकार उमा शंकर पांडे उपस्थित रहकर विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयन होने के लिए बहुत ही शुभकामनाएं बधाई पूरे विद्यालय परिवार को शिक्षक शिक्षिकाओं को प्राचार्य महोदय को और छात्रों को दिया।।