कोतमा कांग्रेस विधायक निधि के प्रतीक्षालय  पर चला बुलडोजर, भाजपाइयों ने तालियां बजाकर लगाया नारा
हाईवे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन हाईवे पर ड्रम रखकर अवरोध रखने वाले नगर पालिका पर दर्ज हो मुकदमा                                                                 
  अनूपपुर l कोतमा नगर पालिका क्षेत्र में हाईवे पर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ द्वारा बनवाया गया यात्री प्रतीक्षालय पर कांग्रेस की ही नगर पालिका सरकार ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर बुलडोजर चलवा दिया बुलडोजर जब चल रहा था उसे समय जिस ढंग से भाजपा के नेता और भाजपा समर्थित युवाओं ने तालियां बजाकर नारा लगाते दिख रहे थे उसको देखकर यही लग रहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार किए बिना ही कोतमा के भाजपाइयों ने आज ही अपनी जीत का जश्न मना लिया l फिलहाल घटना के बारे में यहां पर उल्लेखनीय की इस हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी जिसके कारण अब तक 6 माह के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौत के गाल में समा चुके हैंl यहां पर यह भी विशेष उल्लेखनीय बात है कि नेशनल हाईवे एनएच 43 मैं कोतमा बुरहानपुर चौराहे से लेकर निगरानी तिराहा और पेट्रोल पंप तक कई जगह हाईवे के बीचो-बीच दोनों तरफ ड्रम रखकर अवरोध उत्पन्न किया गया था और दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण यही ड्रम माना जा रहा हैl यहां पर सवाल खड़ा होता है कि भारतीय संविधान के किस कानून के तहत नगर पालिका को इस बात का अधिकार था कि वह नेशनल हाईवे के मार्ग को इस ढंग से अवरुद्ध कर दिया गया l फिलहाल हर घटना के बाद इस क्षेत्र के युवा आकर्षित होते थे लेकिन बृहस्पतिवार की रात में जो दुर्घटना यहां पर घाटी उसे यहां के युवा आक्रोश के साथ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिए और इस दौरान युवाओं ने मांग किया कि यात्री प्रतीक्षालय के कारण हाईवे पर पहुंचते समय दूर की गाड़ियां नजर नहीं आती है जिसके कारण एक्सीडेंट हो जाता है और प्रशासन से इस यात्री प्रतीक्षालय को हटाने की मांग की कुछ ही देर में भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने पहुंचकर इस चक्का जाम को राजनीतिक रूप देते हुए इस तरह से दबाव बनाया कि पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बनी खड़ी रही और नगर पालिका के बुलडोजर में विधायक के यात्री प्रतीक्षालय को जमी दोज कर दिया l