जन जातीय कार्य मंत्री ने माला एवं गुरूवाही में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग 
उमरिया  । प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत माला, गुरूवाही में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, जनप्रतिनिधि, सीईओ मानपुर जनपद पंचायत सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री व्दारा तेंदुपत्ता संग्राहकों को पानी की बाटल, साड़ी, जूता, चप्पल, सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, पेंशन पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही सरकार की मंशा है। योजना का लाभ लेकर ग्रामीण तरक्की  की राह में निरंतर अग्रसर रहे, इसी दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है । महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, कृषकों को सोसायटी के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को निशुल्क  कापी किताब, सायकल का वितरण, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन योजना के लाभ, मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य  दुकान से राशन देने के का कार्य किया जा रहा है ।