पीएम आवास के हितग्राहियों को ग्वालियर से प्रधानमंत्री ने कर्टनरेजर के द्वारा कराया गृह प्रवेशम कार्यक्रम में खाद्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

पीएम आवास के हितग्राहियों को ग्वालियर से प्रधानमंत्री ने कर्टनरेजर के द्वारा कराया गृह प्रवेशम
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
जिले के 3162 हितग्राहियों ने किया नवनिर्मित आवास गृह मे प्रवेश
अनूपपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबका आवास सबका विकास के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2022 को मेला ग्राउंड ग्वालियर से प्रदेश के 2 लाख 21 हजार पक्के आवासो मे कर्टन रेजर द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी मौजूद रहे अनूपपुर जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अनूपपुर जनपद अंतर्गत 598 जैतहरी जनपद अंतर्गत 1135 कोतमा जनपद अंतर्गत 339 पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत 1090 हितग्राहियों को नवनिर्मित पक्के आवास में गृह प्रवेश कराया गया इस तरह जिले भर के 3162 हितग्राही लाभान्वित हुए इन हितग्राहियों के साथ ही उनके परिवार जनों में भी प्रसन्नता के भाव थे अपना खुद का पक्का घर पाकर हितग्राही गदगद थे उन्होंने अपने नवनिर्मित घरों को सुसज्जित किया था अपने परिवार, परिजनों, मित्रों की उपस्थिति में विधिवत गृह प्रवेश किया ग्वालियर में आयोजित प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्थाएं भी जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की गई थी।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने कलेक्ट्रेट में की गई थी व्यवस्था
प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) सबका आवास सबका विकास के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2022 को मेला ग्राउंड ग्वालियर से प्रदेश के 2 लाख 21 हजार पक्के आवासो मे कर्टन रेजर द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी मौजूद रहे जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर जिला अंत्योदय समिति के सदस्य जितेंद्र सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणों ने भी सहभागिता की जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अनूपपुर जनपद अंतर्गत 598 जैतहरी जनपद अंतर्गत 1135 कोतमा जनपद अंतर्गत 339 पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत 1090 हितग्राहियों को जिले भर के कुल 3162 हितग्राही लाभान्वित हुए है इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर में आयोजित प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखा और सुना गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।