पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त हेतु हितग्राहियों के आधार/बैंक खाता लिंकिंग व लैंड लिंक की कार्यवाही पूर्ण करने के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश  
अनूपपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किश्त का भुगतान माह दिसम्बर 2023 में हितग्राहियों के खाते में किया जाएगा। जिले में अनेक हितग्राहियों का आधार/बैंक खाता लिंकिंग, ई-केवायसी एवं लैंड लिंक पूर्ण न होने की स्थिति में योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा। इस संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के समस्त तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक ग्राम हेतु पटवारी नोडल होंगे, जो प्रत्येक ग्राम में स्कूल, पंचायत भवन या किसी दृश्यमान स्थान पर लंबित हितग्राहियों की सूची चस्पा करें एवं लंबित होने पर की जाने वाली कार्यवाही भी चस्पा करेंगे। ग्राम हेतु नियुक्त नोडल डोर टू डोर लंबित हितग्राहियों से सम्पर्क कर कार्यवाही पूर्ण कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी पंचायत में 100 से अधिक हितग्राही लंबित है, तो उसके लिए पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कर सीएससी एवं आईबीपीएस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अधीक्षक भू-अभिलेख हितग्राही वार प्रगति की जानकारी गूगल शीट में दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा है कि ग्राम को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। रा.नि.मं. सेक्टर के रूप में कार्य करेंगे एवं राजस्व निरीक्षक सेक्टर अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सेक्टर अधिकारी प्रत्येक दिवस हितग्राही और पूर्णता की जानकारी गूगल शीट में दर्ज कराने हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।