पीएम जनमन के तहत सर्वेक्षण का कार्य 24 दिसम्बर तक पूर्ण करें-प्रभारी कलेक्टर 

जिले के पात्र बैगा परिवारों को मिलेगा पक्का आवास

अनूपपुर / भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत देश की 75 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) को लक्षित किया गया है। जिसके तहत मध्यप्रदेश के 15 जिलो में अनूपपुर जिले में बैगा जनजातियों को समाहित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देष्य अति पिछड़ा जनजाति का विकास किया जाना है। जिले के सभी ब्लाकों एवं ग्रामों में पीवीटीजी के समस्त परिवारों का नियमानुसार पात्रता के आधार पर सर्वे की कार्यवाही 24 दिसम्बर तक सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश प्रभारी कलेक्टर  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सहित जनपद सीईओ व पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पीएम जनमत के तहत सर्वे, पंजीयन के कार्यों को 24 दिसम्बर तक पूरा करने के संबंध में सर्वे दल को प्रत्येक ग्राम में प्रत्येक परिवार में भौतिक रूप से जाकर सर्वे का कार्य सर्वे आवास प्लस एप के माध्यम से करने के संबंध में प्रभारी कलेक्टर  तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए। बताया गया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ मनरेगा की मजदूरी एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।