बैगा बाहुल्य ग्रामों में आयोजित किए जा रहे आधार शिविर

बैगा बाहुल्य ग्रामों में आयोजित किए जा रहे आधार शिविर
अनूपपुर। प्रधानमंत्री जन-मन योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए जिले में बैगा बाहुल्य ग्रामों में आधार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सीएससी आधार से संबंधित कार्य किए जाएंगे। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 04 जनवरी को ग्राम लेढ़रा तथा विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम बैहार में व पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम इटौर में 05 जनवरी को, 06 जनवरी को ग्राम मोंहदी में तथा 07 जनवरी को ग्राम धरमदास में शिविर आयोजित किया गया है। संबंधित शिविर स्थल के ग्राम सहित आसपास के ग्रामों के भी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं से शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। शिविर हेतु शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
बैगा बाहुल्य ग्रामों में आयोजित आधार शिविरों की मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर ने दिए एसडीएम को निर्देश
प्रधानमंत्री जन-मन योजनांतर्गत जिले के विभिन्न बैगा बाहुल्य ग्रामों में लगाए जा रहे आधार शिविरों के सतत् मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। शिविरों के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी सम्बद्ध जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बनाया गया है।