प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसम्बर तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसम्बर तक करें आवेदन
अनूपपुर। शासन की महत्वाकांक्षी, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जून 2020 से संचालित है। वर्ष 2024-25 हेतु योजनांतर्गत जिले के निवासियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताषय की जानकारी देते हुए सहायक संचालक मत्स्योद्योग अनूपपुर ने बताया है कि योजनांतर्गत स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, बायोफ्लाक की स्थापना, फिश फिड मिल की स्थापना, थ्री विलर एवं टू विलर विथ आईस बॉक्स, मत्स्य बीज संवर्धन क्षेत्र निर्माण, केज कल्चर, कियोस्क की स्थापना, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि योजनाएं संचालित है। इच्छुक व्यक्ति 31 दिसम्बर 2023 तक अपना आवेदन कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 73 में स्थित कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग अनूपपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9424930552, 8839614770 में सम्पर्क किया जा सकता है।