प्रभारी मंत्री पहुंचे अनूपपुर 


अनूपपुर /  मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर पहुंचे  जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर में फूल मालाओं से स्वागत किया  इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह , मंडल अध्यक्ष अनूपपुर शिवरतन वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता  अभय पांडे , राजा तिवारी,  शैलेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, प्रियम शुक्ला उपस्थित रहे|   ज्ञात हो की प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार  दोपहर 12ः30 बजे अनूपपुर से अमगवां पुष्पराजगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे अमगवां पुष्पराजगढ़ पहुंचेंगे एवं जेएमपी फाउंडेशन चैम्पियन ट्रॉफी 2024 के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगेे। शाम 4ः30 बजे अमगवां, पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।