प्रभारी सहायक आयुक्त के सराहनीय प्रयास से 17 लोगों को प्रदान किया गया अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 
 
अनूपपुर /   7 मार्च होली के  पर्व दिवस पर आयोजित की गई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण का निराकरण करते हुए 17 पात्र लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है।  जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त दीपशिखा भगत तथा स्टाॅफ ने लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने की आवश्‍यक कार्यवाही में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया । जिससे अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त परिवारों की खुशियां होली पर्व के साथ ही दुगनी हो गई। जनसुनवाई कार्यक्रम व होली पर्व के अवसर पर भृत्य पद पर श्री बाबूलाल प्रजापति, श्री विनोद कुमार आर्मो, श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री पारस सिंह उईके, श्री मुकेश सिंह, श्रीमती ललिता बैगा, श्री रमेश सिंह, श्रीमती मंजूलता परस्ते, श्री कोमल बैगा, श्री सत्येन्द्र सिंह उद्दे, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, श्री अभिषेक प्रताप सिंह, श्री राकेश कुमार संत, श्रीमती शहीदा बेगम 14 लोगों को तथा श्री मनोज विश्‍वकर्मा, श्री दिग्विजय सिंह, श्री शैलेश सोनवानी 3 लोगों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों में समिति के माध्यम से समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा निर्देशित किया गया है।