प्रयागराज महाकुंभ मे अब सामान्य स्थिति,  घायलो को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अस्पताल ले जाया गया 

प्रयागराज / संगम क्षेत्र में भगदड़ के बाद जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. स्वरूप रानी अस्पताल के बाहर से भीड़ को हटाया गया. स्वरूप रानी अस्पताल जाने वाले रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. अलग-अलग अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया जा रहा है. महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल की तस्वीर भी आई है, जिसमें देखा गया कि कई लोग जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

प्रयागराज महाकुंभ में रात एक से डेढ़ बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं. कुछ चश्मदीदों ने दावा किया है उनके अपने अब इस दुनिया में नहीं हैं, हालांकि अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है

बताया जा रहा है कि लोग अफवाहों के चलते भागने लगे, जिसके वजह से भगदड़ मच गई. जानकारी मिलते ही 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद है. NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. संगम नोज क्षेत्र को सील कर दिया गया है. यहां सिर्फ साधु-संतों को स्नान की अनुमति है. जानकारी के मुताबिक, मौके पर हालात अब सामान्य है.

संगम पर भगदड़ के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. कमांडो ने जेटी के आस-पास को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा जा रहा है. संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को बढ़ाया जा रहा है.