प्रयागराज में 129 वर्ष के पद्मश्री से सम्मानित शिवानंद जी से भेंट किए स्वामी रामभूषण दास जी 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक  के संत महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान हेतु अपना शिविर लगाकर साधु संतों की सेवा कार्य के साथ ही प्रयागराज में भक्तों के भोजन , विश्राम आदि की व्यवस्था बनाए रखते हुए 12 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक महाकुंभ में जय जय सियाराम बाबा साहब खालसा मुक्ति मार्ग सेक्टर 16 में शिविर स्थल है जहां पर कथा , भजन , सत्संग निरंतर चलता जा रहा है । स्वामी जी द्वारा प्रयागराज में पधारे श्रद्धालुओं , भक्तों व अन्य लोगों हेतु प्रमुख मार्ग तट पर बाल भोग वितरित किया जाता है । स्वामी श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अनेक संतो के शिविर में पधार कर संत मिलन , भ्रमण किया जा रहा । अमरकंटक के अनेक आश्रमों के संत भी प्रयागराज में अपनी अपनी शिविर लगाकर कथा , सत्संग , और विशाल भंडारे का आयोजन कर रहे । स्वामी श्रीमहंत जी ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान ही 129 वर्ष के पद्मश्री अवार्ड प्राप्त शिवानंद बाबा जी के शिविर में पधार कर उनसे भेंट वार्ता कर आत्मीय आनंद का अनुभव किया । शिवानंद बाबा 2019 प्रयागराज अर्धकुंभ में स्वामी रामभूषण दास जी के शिविर में ही निवास कर अपना अर्धकुंभ पूर्ण किए थे । स्वामी जी बताते है कि बाबा शिवानंद काफी समय से हमसे परिचित है ।