अमरकंटक के विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम हुआ आयोजित,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

अमरकंटक के विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम हुआ आयोजित
अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित विभिन्न विद्यालयों में आज नवीन शिक्षा सत्र 25- 26 शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव गरिमामय वातावरण एवं उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया इसके पूर्व सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना दादर अमरकंटक में विधिवत धार्मिक विधि विधान के साथ पूजन अर्चन तथा हवन किया गया तत्पश्चात नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रसाद खिलाकर विद्यालय में प्रवेश दिल गया । विद्यालय में कक्षा 5 से उत्तीर्ण 38 छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं में प्रवेशित किया गया आज के प्रवेश उत्सव में 30 छात्रा छात्राएं उपस्थिति रही इसमें गौरव बघेल दशमी अंकुश चौधरी दसवीं तथा पृथ्वीराज प्रवेश उत्सव में उपस्थित रहे । सरस्वती शिशु विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बीके शर्मा आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी लखन द्विवेदी शिवप्रसाद त्रिपाठी भारत लाल चंद्रवंशी आदि सभी ने उपस्थित रहकर छात्र छात्रों को प्रवेश दिलाया ।
बराती एवं हिंडालको शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रश्मि शर्मा एवं शिक्षक सत्य कुमार पाठक बाबा ने नव प्रवेशित नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं को
तिलक लगाकर हाथ मिलाकर गले लगा कर तथा चुंबन लेकर छात्राओं को प्रवेश उत्सव मनाया इससे छात्र-छात्राएं काफी खुश एवं प्रसन्न रहे पूरे समय नव प्रवेशित नन्हे मुन्ने बच्चे काफी खुश एवं प्रसन्न रहे उन्हें घर जैसा माहौल मिला ।
इसी तरह स्थानीय पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में भी विद्यालय की प्राचार्या अनुजा मिश्रा ने अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ नव प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक टीका लगाकर विद्यालय में स्वागत बंदन अभिनंदन कर नये शिक्षा सत्र मे प्रवेश दिलाया इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न चित् दिखे । प्रवेश उत्सव के दौरान छात्रा छात्राओं को नये शिक्षा सत्र का पुस्तक वितरित किया गया ।
पवित्र नगरी अमरकंटक नगर के मध्य स्थित बालक एवं बालिका विद्यालय में भी प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया इस अवसर पर काफी खुशनुमा माहौल रहा प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम लगातार चार दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांधा एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय जमुना दादर में भी प्रवेश उत्सव आयोजित हुआ हालांकि इस दौरान जनप्रतिनिधि की उपस्थिति नहीं दिखी ।