*प्रशांत बने साफिया के जीवन रक्षक* @रिपोर्ट -अजय यादव बांदा

*प्रशांत बने साफिया के जीवन रक्षक*
@रिपोर्ट -अजय यादव बांदा
बांदा आज साफिया नाम की महिला जो कि महिला चिकित्सालय बांदा में एडमिट थी उसका एचबी काफी कम था डॉक्टर ने फौरन ही ब्लड को बोला परिवार वालो ने सभी ने अपना चेक करवाया पर किसी का भी ब्लड बी पॉजिटिव नही था परिजनों ने सक्रिय संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान जी से संपर्क किया सलमान ने डिमांड अपने व्हास्टअप ग्रुप सेवर्स ऑफ लाइफ में डिमांड डाली डिमांड देखकर रक्तदान करने पहुंचे प्रशांत पटेल जी (मैनेजर) बांदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल *Banda Super Speciality Hospital*जो किसी कार्य से बाहर जा रहे थे डिमांड देखकर तुरंत ही वापस आए एवं उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचे के साफिया के लिए रक्तदान किया
वही रफीक नर्सिंग होम में एडमिट युसूफ नाम का 12 वर्षीय बच्चा एडमिट था जिसको दो यूनिट ब्लड की अवश्यकता थी एक यूनिट उसके पिता जी ने दिया था एवं एक यूनिट के लिए सैवर्स ऑफ लाइफ की संस्था में डिमांड डाली गई जिसको अध्यक्ष सलमान खान ने सेवर्स ऑफ लाइफ के सक्रिय सदस्य रक्तदाता अंकुर आवेश कुमार गुप्ता जी के द्वारा जिला अस्पताल में डोनेट किया गया रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सक्सेना ब्लड बैंक से प्रमोद यादव, अनुराग पांडेय, आशीष जी मौजूद रहे।