मध्यप्रदेश शासन की गाड़ी  रात भर रेत चोरी में देती अहम योगदान,रेत माफिया राजेश तिवारी म0प्र0शासन लिखी गाड़ी का कर रहा दुरुपयोग 
अनूपपुर - जब प्रशासनिक अमला पूरी तरह निरंकुश हो जाये तब आप मान लीजिये की माफिया राज अपने सभी सीमाओं को लांघते हुए माफिया गिरी पर उतारू हो जाते है और ऐसा ही कुछ वाक्य इन दिनों अनूपपुर जिला मुख्यालय का है जहां रेत माफियाओं ने एक तरफ राज चला रखा है और कल जो तस्वीर सामने आई उससे साफ हो गया कि रेत माफिया प्रशासनिक अमले का या यूं कहिये मध्यप्रदेश शासन के नाम का दुरुपयोग करने से बाज नही आ रहे,
मोगली का आतंक
अनूपपुर जिला मुख्यालय में मोगली नाम से मशहूर रेत माफिया प्रशासन के आंख में लगातार धूल झोंक रहा है और हाल ही में खनिज विभाग ने इन महोदय की एक डंफरिया रेत के अवैध परिवहन करते पकड़ी थी उसके बाद मोगली उर्फ राजेश तिवारी रुकने का नाम नही लिया और लगातार अनूपपुर सब्जी मंडी के आगे करहिवाह से अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन करते आ रहा है और इस माफिया के हौसले किस कदर हावी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेत माफिया राजेश तिवारी अपनी बोलेरो क्रमांक mp65T1378 जो जिले के पीएचई में लगाई हुई हैं और यह गाड़ी  पीएचई के एसडीओ पुष्पराजगढ़ को दी गई है जबकि पिछले 20 दिनों से लगातार यह गाड़ी राजेश तिवारी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने के लिए रात भर निगरानी करती दिखाई देती है और उक्त गाड़ी में राजेश तिवारी उर्फ मोगली का बेटा रात भर अपने पिता का  साथ अवैध कामो में देने के लिए ये देखता है कि खदान की तरफ कोई आता तो नही है या जहां से गाड़ी जा रही है वहाँ किसी की मौजूदगी तो नही है अब आप सोचिये जो गाड़ी विभाग में लगी हो उसका उपयोग रेत चोरी में हो रहा है और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि उक्त बोलेरो गाड़ी में म0प्र0शासन लिखा हुआ हैं
बीती रात जब यह बोलेरो करहिवाह से रेत चोरी के लिए मोनिटरिंग कर रही थी तब हमारी नजर पड़ी  तो हमने जानने का प्रयास किया कि मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ी आधी रात को यहां क्या कर रही है और गाड़ी में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी से हमने जब गाड़ी में मौजूद लोगों से पूंछने का प्रयास किया कि कहां की गाड़ी है तो गाड़ी में मौजूद राजेश तिवारी उर्फ मोगली का बेटा गाड़ी से निकला और बोला गाड़ी पीएचई में लगी हुई है पर गाड़ी में पीएचई का कोई अधिकारी जिम्मेदार शख्स मौजूद नही था,जब आज हमने सुबह पीएचई के अधिकारी से बात की तो पता चला कि गाड़ी पीएचई के पुष्पराजगढ़ एसडीओ के यहां लगी हुई है और मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ राजेन्द्रग्राम पिछले कई दिनों से बाहर है और इसी का फायदा उठाते हुए राजेश तिवारी ने इस गाड़ी का स्तेमाल रेत चोरी में उपयोग कर रहा है
अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्या इस तरह से म0प्र शासन लिखी गाड़ी का दुरुपयोग करने के मामले में जिला प्रशासन इस राजेश तिवारी उर्फ मोगली पर क्या कार्यवाही करती है

 

 

न्यूज़ सोर्स : अवैध रेत खनन